Reliance Jio- Airtel और Vodafone पर नंबर पोर्ट करने का ऑनलाइन तरीका जानें - Online Porting 2021

 अगर आप रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन पर नंबर पोर्ट कराने की सोच रहे हैं लेकिन घर से बाहर नहीं जाना चाहते, तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं। जानें ऑनलाइन नंबर पोर्ट कराने की तरीका।


कोरोना वायरस के चलते देश में अधिकतर लोग फिलहाल 'वर्क फ्रॉम होम' कर रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट पर निर्भरता पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। अगर आप वाई-फाई कनेक्शन अफॉर्ड नहीं कर सकते तो इसका मतलब है कि आप पूरी तरह से मोबाइल डेटा पर निर्भर हैं। इसलिए जरूरी है कि फाइल्ड को डाउनलोड और अपलोड करने, कॉलिंग और विडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए आपका मोबाइल नेटवर्क मजबूत हो। अगर आपके मोबाइल डेटा की स्पीड घटती-बढ़ती रहती है तो आपके काम पर भी असर पड़ेगा ही। इसका एक ही हल है कि अपने मोबाइल नंबर को दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट करना।

अगर आपका मोबाइल डेटा स्लो है तो सबसे पहले ये तरीके आजमाकर देखें:

* नोटिफिकेशन शेड में दिए मोबाइल डेटा ऑप्शन को टर्न ऑफ करके टर्न ऑन करें

* अपने डिवाइस को स्विच ऑफ करें या एयरप्लेन मोड ऑन पर रखें, इसके बाद स्विच ऑन करें।

* मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज की वैलिडिटी चेक कर लें।

* गूगल पर speedtest.com या फिर ऐप डाउनलोड कर इंटरनेट स्पीड चेक करें। अगर स्पीड स्लो है तो अपने सर्विस प्रोवाइडर से कॉन्टैक्ट करें।

कुछ दफा आप नेटवर्क की समस्या का सामना करने पर इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। लेकिन अगर यह समस्या लगातार बनी रहती है तो दूसर नेटवर्क पर नंबर पोर्ट करना ही बेहतर तरीका है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बीच घर से बाहर जाए बिना कैसे नंबर पोर्ट होगा? आइये हम आपको बताते हैं कैसे आप ऑनलाइन नंबर पोर्ट कर सकते हैं।

Jio पर मोबाइल नंबर पोर्ट करने का ऑनलाइन तरीका

* गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से MyJio ऐप डाउनलोड करें
* ऐप खोलें और सबसे ऊपर दिख रहे Port सेक्शन में जाएं
* ऐप में आपको दो ऑप्शन दिखेंगे: 'Get a new Jio SIM and keep the existing number' और 'change the network'।
* अब प्रीपेड और पोस्टपेड सिम के बीच अपनी जरूरत के मुताबिक चुनाव करें

* अब अपनी जरूरत के मुताबिक एक प्लान चुनें
* अपनी लोकेशन कन्फर्म करें
* आपको दो ऑप्शन मिलेंगे- Doorstep और store pickup

अगर आप घर से बाहर स्टोर नहीं जाना चाहते तो Doorstep ऑप्शन के साथ आगे बढ़ें। अपनी सुविधानुसार डेट और टाइम सिलेक्ट करें। आप नई सिम की डिलिवरी को ट्रैक भी कर सकते हैं।

एयरटेल पर मोबाइल नंबर को पोर्ट कराने का ऑनलाइन तरीका

* AirtelThanks ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
* इसके बाद प्लान सिलेक्ट करें और पोर्ट-इन की रिक्वेस्ट कन्फर्म करें।
* इसके बाद एयरटेल आपके द्वारा दिए गए अड्रेस पर एक एग्जिक्युटिव को भेजेगी ताकि आपकी डीटेल्स कलेक्ट कर नई सिम डिलिवर हो सके।

वोडाफोन आइडिया पर मोबाइल नंबर पोर्ट कराने का ऑनलाइन तरीका
* वोडाफोन आइडिया ऐप में जाएं और MNP पेज पर अपना नाम, कॉन्टैक्ट नंबर व शहर एंटर करें
* अब अपनी जरूरत के अनुसार Vodafone RED Postpaid प्लान चुनें
* ‘Switch to Vodafone’ बटन पर क्लिक करें
* फ्री सिम डिलिवरी के लिए अपना अड्रेस आर पिन कोड एंटर करें


Previous Post Next Post