ईमेल आईडी ( Email id ) कैसे बनाते है- Gmail ID Create


 इन्टरनेट के जमाने में आज कल सब कुछ डिजिटल हो गया है एक समय था जब हम लैटर या फिर चिट्टी भेजने के लिए पोस्टमैन यानि डाकिये का यूज़ करते थे जिसमे बहोत समय लगता था लेकिन आज के ज़माने में टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की करली है की आप घर बेठे किसी को भी ईमेल (Email) भेज सकते है एक क्लिक में लेकिन उसके लिए आप पास ईमेल आईडी (Email id) होना जरुरी है


तो आज के इस पोस्ट में हम ईमेल क्या होता है और ईमेल आईडी कैसे बनाते है ये सब चीज़े सीखेंगे क्यों की आज के टाइम पे आप जहा पे भी जाओ चाहे वो जॉब के लिए हो या फिर कोई ऑनलाइन काम हो या फिर पैसे भेजने हो लगभग इन्टरनेट से जुडी हर चीज़ में आपको ईमेल आईडी ( Email id ) मांगते है इसलिए आपके पास ईमेल आईडी होना जरुरी है

फ्री ईमेल आईडी बनाने के लिए वैसे तो आपको बहोत सारी वेबसाइट मिल जाएँगी जहा पे आप फ्री में ईमेल बना सकते है इनमे से कुछ पोपुलर वेबसाइट ये है , जीमेल (Gmail) , yahoo(याहू), hotmail (हॉट मेल ), फ्री ईमेल आईडी के लिए ज्यादातर लोग इन्ही वेबसाइट का यूज़ करते है लेकिन में आज आपको सबसे पोपुलर ईमेल सर्विस प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट gmail id के बारे में बताऊंगा तो चलिए सबसे पहले जानते है की ईमेल क्या है और जीमेल की मदद से ईमेल आईडी ऐसे बनाये

ईमेल (Email) क्या है

ईमेल आईडी कैसे बनाये उससे पहले ये जानना जुरुरी है की ईमेल क्या है : ईमेल का मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) यानी की इन्टरनेट मीडियम (internet medium)  की मदद से एक जगह से दुसरे जगह पे मेसेज (Message) या फिर किसी भी तरह का डाटा भेजना ईमेल कहलाता है


जीमेल की मदद से ईमेल आईडी (Email id) कैसे बनाते है

 1. सबसे पहले आपको जीमेल डॉटकॉम साइट को खोले :
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है जहा पे आप इन्टरनेट चलते है उपर यूआरएल(url) में gmail.com टाइप करे और फिर इंटर दबा के वेबसाइट को ओपन करले वेबसाइट ओपन करने के बाद नीचे जैसे फोटो दिखाया गया है वैसे ही दिखेगा .

 2. क्रिएट अकाउंट (Create Account) पे क्लिक करे :
जैसे ही आप जीमेल डॉटकॉम वेबसाइट ओपन करते है तो आपको नेक्स्ट के नीचे क्रिएट अकाउंट (create account) पे क्लिक करना है

 3. अब डिटेल्स भरे नाम पासवर्ड इत्यादि:
जैसे ही आप क्रिएट अकाउंट पे क्लिक करते है तो आपको सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम पासवर्ड डालना है उसके बाद ईमेल आईडी (email id) चुनना है लेकिन ध्यान रहे ईमेल आईडी एक दम अलग होना चाहिए वर्ना ये आपको एक मेसेज दिखायेगा the username is take. try again इसलिए आपको ईमेल आईडी यूनिक डालना है यानि अलग उसके बाद पासवर्ड इत्यादि नीचे एक एक डिटेल्स बताया गया है की कैसे आपको फॉर्म भरना है

name : नेम बॉक्स के अंदर आपको आपको अपना नाम डालना है पहले बॉक्स में पहला नाम और दुसरे बॉक्स मे सर नेम

choose your username : यहाँ पे आपको अपना यूजर नेम डालना है ये यूजर नेम ही आपका ईमेल आईडी होगा ये यूनिक होना चाहिए जिस तरह आपके मोबाइल का नंबर यूनिक है उसी तरह आप यूजरनाम भी अलग होना चाहिए उधाहरण : यदि आपका नाम AKV है और Gyan आपका सर नेम है तो आपको यूजर नेम के अन्दर AKVGyan4me ऐसा कुछ डाले या फिर AKVGyanfor इत्यादि क्यों की यही आपका email id होगा जैसे आपके AkvGyan4me username डाला तो आपका ईमेल आईडी AKVGyan4me@gmail.com होगा बस आपके यूजर नेम के बाद @gmail.com लग जायेगा

Create a password : यहाँ पे आपको अपना पासवर्ड डालना है ये बहोत ही जरुरी और इम्पोर्टेन्ट चीज़ है इस पासवर्ड की मदद से ही आप ईमेल को खोल सकते है पढ़ सकते है या फिर भेज सकते है मई आपको कहूँगा की ऐसा पासवर्ड रखे जो आपको याद हो और ये किसी को मत बताये वर्ना आपका अकाउंट हैक हो सकता है

Confirm your password: इस बॉक्स के अन्दर आपको दुबारा वही पासवर्ड डालना है जो ऊपर डाला था क्रिएट अ पासवर्ड में

Birthday: यहाँ पे आपको अपना जनम दिन तारिक डालना है अगर आपको जनम दिन डेट याद नहीं है तो आप कुछ भी दाल सकते है गूगल चेक नहीं करता

Gender : इसमे आपको क्लिक कर के male पे क्लिक करना है अगर आप एक लड़के है तो अगर आप एक लडकी है तो female पे क्लिक करे और अगर आप किसी और केटेगरी में आते है तप other को चुने

Mobile phone : इस बॉक्स के अन्दर आपको अपना फ़ोन नम्बर डालना है जो फ़ोन नंबर आप यूज़ करते है ध्यान रहे सही फ़ोन नंबर डालना है क्यों की अगर बाद में आप अपना gmail id पासवर्ड भूल जाते है तो आप फ़ोन नंबर की मदद से आसानी से  पासवर्ड बदल सकते है

Your current email address : इस बॉक्स के अन्दर आपको अपना पुराना email id डालना है अगर आपके पास है तो , ये इसलिए क्यों की अगर आप बाद में अपना पासवर्ड भूल जाते है तो आप इस ईमेल आईडी में मदद से रिकवर कर सकते है अगर आपके पास नहीं है तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते है

Location : इस बॉक्स के अन्दर आपको अपना देश चुनना है तो आप कीबोर्ड में i बटन दबा के india(भारत) को चुने

जितनी भी डिटेल्स उपर बताई गयी है उन्हे अच्छे से भरले फिर एक बार दुबारा चेक करले क्यों की जे जानकारी बहोत जरुरी है ये सब डिटेल्स भरने के बाद आपको next पे क्लिक करे

 4. अब i AGREE पे क्लिक करे :
जैसे ही आप agree पे क्लिक करते है तो एक पॉप अप विंडो खुलेगा जिसमे  Privacy and Terms का  मेसेज शो होगा तो आपको निचे स्क्रॉल कर के AGREE पे क्लिक करना है

 5. Continue to gmail पे क्लिक करे :
अब आपका email id लग भाग पूरा बन चूका है आपको वेलकम का मेसेज सामने शो होगा इसके बाद आपको Continue to gmail पे क्लिक करना है बस आपका जीमेल आईडी बन गया है

जैसे ही आप continue to gmail पे क्लिक करते है उसके बाद सामने आपको अपना जीमेल अकाउंट दिखाई देगा जहा पे आप email भेज सकते हो रिसीव कर सकते है तो इस तरह आप कितनी आसानी से ईमेल आईडी ( Email id ) बना सकते है

धन्यवाद.... 

Previous Post Next Post