Ballia के 64,620 छात्रों को जनवरी में मिलेगा टैबलेट व स्मार्ट फोन

 बलिया : प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल व नर्सिंग सहित विभिन्न शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल विद्यार्थियों को निश्शुल्क टैबलेट या स्मार्ट फोन वितरित करने की कवायद तेज हो चुकी है।

Free Mobile phone
Free Mobile phone Scheme


जिले में करीब 230 उच्च एवं तकनीकी शिक्षण संस्थाएं हैं। बड़ी संख्या में छात्र पास आउट हो गए हैं। पात्र छात्रों की संख्या दो लाख तक पहुंच सकती है। अभी स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्रों की सूची शासन को नहीं भेजी गई है। टैबलेट तथा स्मार्ट फोन तीन चरणों में दिए जाने हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ किया। जिले के 200 छात्र-छात्राओं ने लखनऊ में मुख्यमंत्री के हाथों टैबलेट और स्मार्ट फोन प्राप्त किया, इसमें 50 छात्राएं और 150 छात्र शामिल थे। जिला प्रशासन 64,620 पात्र छात्रों को टैबलेट व स्मार्ट फोन मुहैया कराएगा। इसका वितरण भी जनवरी में करने की बात कही जा रही है, इसमें जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर द्वितीय और तृतीय वर्ष के 56 हजार 20 छात्र हैं जबकि 2900 पालिटेक्निक और 5700 आइटीआइ के छात्र हैं। जिला स्तर पर कालेजों में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को यह सौगात देने पर जिला प्रशासन में मंथन चल रहा है।

सूत्र: AkvGyan Youtube

Video link - Click here




Previous Post Next Post